अतीक-अशरफ की हत्या के बाद पत्रकारों के लिए लिया गया बड़ा फैसला, सुरक्षा के लिए एमएचए तैयार करेगा एसओपी

मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकार बनकर आए तीन लोगों ने दोनों भाइयों की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर डाली थी। ये सब उस वक्त हुआ जब पुलिसकर्मी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे।

  • 183
  • 0

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जो घटना घटी है इसको लेकर पूरे देश में जोरशोर से चर्चा हो रही है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद केंद्र सरकार अब अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है। पुलिस कस्टडी के बीच हमला करने वाले तीनों युवक मीडियाकर्मी बनकर भीड़ में शामिल हो गए थे। 

सूत्रों का इस मामले में कहना है कि गृह मंत्रालय पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के तहत पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मानक संचलाक प्रक्रिया तैयार करने वाला है। ये सब कदम उस वक्त उठाया गया जब मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकार बनकर आए तीन लोगों ने दोनों भाइयों की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर डाली थी। ये सब उस वक्त हुआ जब पुलिसकर्मी उन्हें जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे। इस मामले में जो एफआईआर लिखी गई है उसके मुताबिक आरोपियाों का ये कहना कि वह अतीक-अशरफ गैंग का सफाया करना चाहते थे। ताकि देश में उनका नाम होता। लेकिन आरोपी पुलिस के घेरे को लेकर अनुमान नहीं लगा पाए और पकड़े गए। वो कई दिनों से उन्हें मौत की घाट उतारना चाहते थे, लेकिन उन्हें सही वक्त नहीं मिल रहा था। 

प्रयागराज में उठाए गए ये कदम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस घटना के बाद प्रयागराज की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है और दुकानों के शटर डाउन करा दिए गए हैं। पुलिस इस वक्त हर तरह की हरकत पर नजर बनाए हुए है। सीएम योगी की तरफ से पुलिस को कड़ी निगरानी के निर्देश मिले हैं। बीते दिन देर रात तक राज्य में बैठकों का दौर जारी रहा था।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT