Chhattisgarh: सुकमा में CRPF जवान ने अपने ही साथियों पर की फायरिंग, 4 की मौत, 3 घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. इधर जिले के मराइगुडा के लिंगनपल्ली कैंप में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने ही साथी जवानों पर फायरिंग कर दी है. इस घटना में चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.

  • 1300
  • 0

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. इधर जिले के मराइगुडा के लिंगनपल्ली कैंप में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने ही साथी जवानों पर फायरिंग कर दी है. इस घटना में चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक जवान की हालत नाजुक बनी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मराइगुडा के लिंगनपल्ली कैंप में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक जवान ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं।


ये भी पढ़े : खतरनाक स्तर पर बरकरार है दिल्ली अगले 24-48 घंटे तक नहीं मिलेगी जहरीली हवा से राहत


इस घटना में कई जवान घायल हो गए हैं. सभी को रायपुर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। इस घटना को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों का कोई बयान सामने नहीं आया है, हालांकि आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया गया है.



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT