Bihar News: हाथ में पिस्तौल लेकर अस्पताल में घूम रहे विधायक, दिख रहे हैं अपना स्टाइल

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल लगातार अपने बयानों और कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 151
  • 0

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल लगातार अपने बयानों और कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार विधायक अपने हथियार का प्रदर्शन करते दिखे. दरअसल, विधायक अपने परिचित एक मरीज को देखने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल पहुंचे थे, यहां विधायक का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. विधायक हाथों में लाइसेंसी पिस्तौल लेकर अस्पताल के अंदर पहुंचे.

सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी

कैमरे पर तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया लेकिन फोन पर उन्होंने बताया कि उनके कई राजनीतिक दुश्मन हैं और इसीलिए उन्होंने हथियार रखा है और इसका लाइसेंस भी उनके पास है. ताकि उनकी जान बचाई जा सके. उसने बताया कि वह हमेशा पिस्तौल रखता है. उन्होंने कहा कि फूलन देवी की हत्या सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में की गई थी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या उनके ही सुरक्षा गार्ड ने की थी.

विधायकों की छवि खराब 

गोपाल मंडल के पिस्तौल लेकर अस्पताल के अंदर जाने के मामले पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि विधायक ने विधायकों की छवि खराब करने का काम किया है. विधायकों की सुरक्षा आम जनता करती है और गार्ड भी मौजूद रहते हैं, जबकि कोई भी विधायक जब अस्पताल जाता है तो अपने सुरक्षा गार्ड को बाहर ही छोड़ देता है और ऐसे में विधायक गोपाल मंडल का अस्पताल में जाना उचित नहीं है. उसके हाथ में हथियार है यह विधायकों को शर्मसार करने वाला कृत्य है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT