UP: डीजे पर हुई तकरार तो दूल्हे ने दुल्हन पक्ष पर चला दी गोली, एक शख्स की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दूल्हे ने दुल्हन पक्ष पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि डीजे विवाद के बाद गुस्साए दूल्हे ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया.

  • 668
  • 0

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक कुछ लोगों को गोली मार रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो में गोली मारने वाला कोई और नहीं बल्कि एक दूल्हा है, जो शादी से ठीक एक दिन पहले डीजे विवाद के चलते सीधे अपने ससुराल वालों पर बंदूक तान रहा है.

ये भी पढ़ें:- फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार का दिखा दमदार रुप, देखिए शानदार ट्रेलर


इस फायरिंग में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया. दरअसल, मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के बसिकालन गांव का है, जहां गांव के रहने वाले इतेकर की शादी अफजल की बेटी से हुई थी. रविवार को बारात गांव के पास स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आना थी, लेकिन शनिवार की रात दोनों पक्षों में विवाद हो गया. दूल्हे की तरफ से डीजे बज रहा था, जिसमें दूल्हा-दुल्हन पक्ष नाच रहे थे, तभी डीजे पर किसी बात को लेकर दूल्हा-दुल्हन पक्ष में विवाद हो गया. उस समय मामला किसी तरह शांत था, लेकिन अगले दिन रविवार को बारात निकलने वाली थी. उस दिन फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.

ये भी पढ़ें:- Rajasthan: शादी का खाना खाकर 300 लोग बीमार, एक बेड पर 2-2 मरीज 

 देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव हो गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान दूल्हे पक्ष ने घर की छत से सीधे दुल्हन पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी. जिसमें दुल्हन पक्ष का 50 वर्षीय जफर गोली लगने से घायल हो गया. इसका वीडियो वायरल हो रहा था.


घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और घायल जफर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

LEAVE A REPLY

POST COMMENT