शरीर के लिए खतरनाक हो सकता है ब्लैडर कैंसर, जानिए क्या है इसके 5 अहम लक्षण

ब्लैडर कैंसर भी एक खतरनाक कैंसर है। इस कैंसर में यूरिन पास करते वक्त कई लक्षण दिखाई देते है। उन्हें आप नजरअंदाज न करें। जानने की कोशिश करेंगे कि ब्लैडर कैंसर के लक्षण क्या हो सकते हैं।

  • 323
  • 0

आज कल किसी को भी कैंसर की बीमारी बॉडी के आर्गन्स में हो जाती है। कोशिकाओं की अनियत्रिंत ग्रोथ होने पर कैंसर पैदा हो जाता है। यदि इस खतरनाक बीमारी के बारे में पहले पता हो तो इसका इलाज जल्दी से हो सकता है। लेकिन इसके लक्षण जल्दी से नहीं दिखाई देते हैं। ब्लैडर कैंसर भी एक खतरनाक कैंसर है। इस कैंसर में यूरिन पास करते वक्त कई लक्षण दिखाई देते है। उन्हें आप नजरअंदाज न करें। जानने की कोशिश करेंगे कि ब्लैडर कैंसर के लक्षण क्या हो सकते हैं।

आइए सबसे पहले जानते हैं कि ब्लैडर कैंसर क्या होता है? पेट के नीचे वाले हिस्से में एक त्रिकोण की शेप का मांसपेशियों का बना अंग होता है। इसे ही मूत्राशय बोला जाता है। यहीं पर यूरिन जमा होता है। जब मूत्राशय की दीवारे यूरिन को जब इक्ट्ठा करती है तो कुछ शिथियल होकर फैल जाती है। जैसे ही यूरिन को पास किया जाता है वो सिकुड़कर चपटी हो जाती है। ऐसे में ब्लैडर कैंसर एक तरह की यूरोलॉजिकल मैलिग्नेंसी है। ये कैंसर मूत्राशय के अंदर मौजूद कोशिकाओं में शुरू होता है। इस तरह के कैंसर में अनियंत्रित ग्रोथ देखने को मिलती है। 

आइए जानते हैं कि क्या है ब्लैडर कैंसर के लक्षण

1- शरीर की एक तरफ में लोकर बैक पेन होगा। इस दर्द का लगातार बने रहने पर आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए। 

2- यूरिन में यदि खून आए, खून के थक्के बनना ब्लैडर कैंसर का एक इंपोर्टेंट लक्षण होता है। इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए। 

3- यूरिन करते वक्त दर्द या फिर जलन महसूस होती है तो ये ब्लैंडर कैंसर होने का लक्षण होता है। 

4- रात में बार बार यूरिन के लिए जाना. हालांकि यह लक्षण शुगर और किडनी पेशेंट में भी देखने को मिलता है. मगर ब्लैडर कैंसर वालों में भी ये लक्षण देखने को मिल सकता है।

5- यूरिन करने की इच्छा करना, मगर यूरिन न कर पाना, आधा ही यूरिन न आना। इससे ब्लैडर पर अनावश्यक बोझ का बढ़ना। यदि ऐसे कोई लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत डॉक्अर को दिखाएं।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT