बॉलीबुड के दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का हुआ निधन, मुबंई में ली अंतिम सांस

दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. मुंबई में उन्होंने आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि अरुण बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कुछ महीने से अस्पताल में इलाज चल रहा था.

  • 522
  • 0

बॉलीबुड का एक और मशहूर अभिनेता आज हम सब के बीच से हमेशा के लिए अलविदा हो लिया. दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. मुंबई में उन्होंने आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि अरुण बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कुछ महीने से अस्पताल में इलाज चल रहा था. अरुण बाली Myasthenia Gravis बीमारी से परेशान थे.


आपको बता दें कि, यह एक ऑटोट्यून बीमारी है, जो नर्व्स और मसल्स के कम्युनिकेशन फेलियर की वजह से होती है. अरुण बाली बॉलीबुड जगत की जानी-पहचानी हस्तियों में एक थे. उनके आकस्मिक निधन से टीवी और बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है. 

90 के दशक में फिल्मी करीयर की शुरुआत

आपको बता दें कि, बॉलीबुड के दिग्गज अभिनेता अरुण बाली अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 90 के दशक में की थी. वो 'राजू बन गया जेंटलमैन' , 'फूल और अंगारे', 'खलनायक', 'थ्री इडियट्स', और 'पानीपत' के अलावा कई फिल्मों में नजर आए. इन सभी फिल्मों में उनके पर्दे पर जिए गए किरदार लोगों को काफी पसंद भी किया था. फिल्मों में अलावा अरुण बली ने टीवी सीरियल  में भी काम किया था. ‘कुमकुम’ और ‘बाबुल की दुआएं लेती जा’ अरुण बाली की दो फेमस टीवी सीरियल्स हैं, जिनमें जिए गए उनके किरदार के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है.

नेकदिल इंसान थे अरुण बाली

अरुण बाली न केवल एक दिग्गज अभिनेता थे बल्कि वे एक बेहतरीन और नेक दिल इंसान भी थे. उनके बारे में कहा जाता है कि वह अपने किरदार के लिए काफी मेहनत करते थे. यही थी की फैंस उनको भरपूर प्यार भी देते थे. 

हालांकि, आज वह हम सब के बीच नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा पर्दे पर जिए गए किरदार हमेशा के लिए अमर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अरुण बाली ने 7 अक्टूबर की सुबह 4:30 मिनट पर इस दुनिया को अलविदा कहा. आखिरी बार वो आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे. फिल्म में वो ट्रेन में बूढ़े व्यक्ति के रोल में नजर आए थे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT