यौन शोषण मामले में बृजभूषण सिंह के बयान दर्ज, दिल्ली पुलिस के सामने हुए पेश

महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोप का सामने कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए.

  • 203
  • 0

महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोप का सामने कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए. दिल्ली पुलिस ने सिंह का बयान दर्ज किया है. इसके साथ ही कुछ दस्तावेज मांगे हैं. सूत्रों ने बताया कि बृजभूषण सिंह ने पुलिस के सामने दिए गए बयान को पहलवानों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को गलत बताया है. सिंह ने अपनी सफाई में कुछ वीडियो सबूत और मोबाइल डेटा जुटाने को कहा है.

किया गया है SIT का गठन 

बीजेपी सांसद के अलावा भारतीय कुश्ती महासंघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर के भी बयान दर्ज किए गए हैं. महिला की शिकायत पर दर्ज दिल्ली पुलिस की एफआईआर में विनोद तोमर भी आरोपी हैं. बता दें कि मामले में जांच के लिए चार महिला पुलिस अधिकारियों सहित छह पुलिस टीमों के साथ एसआईटी का गठन किया गया है. एक महिला डीएसपी की देखरेख में दस लोगों की टीम बनाई गई है. 

7 महिला पहलवानों ने लगाया है आरोप 

गौरतलब है कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिनमें एक पॉक्सों की धारा 10 से  भी संबंधित है. दिल्ली पुलिस ने इसी सप्ताह एक नाबालिग सहित सात पहलवानों के बयान दर्ज किए हैं. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT