समन पर सीएम अरविंद केजरीवाल नहीं हुए पेश तो कोर्ट जा पहुंची ईडी, दर्ज कराई शिकायत

ईडी शराब घोटला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली कोर्ट जा पहुंची है। जो समन केजरीवाल के खिलाफ जारी किए गए थे उनका अनुपालन नहीं होने की वजह से दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट के सामने शिकायत दर्ज कराई गई है।

अरविंद केजरीवाल 
  • 100
  • 0

ईडी शराब घोटला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली कोर्ट जा पहुंची है। जो समन केजरीवाल के खिलाफ जारी किए गए थे उनका अनुपालन नहीं होने की वजह से दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट के सामने शिकायत दर्ज कराई गई है। 7 फरवरी के दिन इस केस में सुनवाई होने वाली है। इस मामले में ईडी की तरफ से कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय के जरिए पीएमएलए की धारा 50 के चलत समन का अनुपालन नहीं किया गया है।

आईपीसी की धारा 174 के तहत शिकायत को दर्ज किया गया है। ईडी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि धारा 50 के तहत पूछताछ को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के सामने एक व्यक्ति की मौजूदगी होना बहुत जरूरी है। वहीं, शिकायत अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा के समक्ष दायर की गई, जिन्होंने मामले की अगली सुनवाई सात फरवरी को तय की। न्यायाधीश ने अपनी बात में कहा- धन शोधन निवारण अधिनियम. 2002 की धारा 50 के अनुपालन में उपस्थित नहीं होने के लिए नई शिकायत प्राप्त हुई है। न्यायाधीश ने आगे कहा- यह नयी शिकायत का मामला है। दलीलें सुनी गई। शेष दलीलें सात फरवरी, 2024 को रखी जाएंगी।

5 बार जारी किए जा चुके हैं समन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी एक के बाद एक 5 समन जारी कर चुकी है। लेकिन केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हो पा रहे हैं। दिल्ली के सीएम ने इस सभी समन को गैरकानूनी बताते हुए ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT