CBI Raid: दिल्ली-NCR समेत देशभर में 9 ठिकानों पर CBI की रेड, RJD विधायक किरण देवी के ठिकानों पर छापा

पहली बार विधायक बनी किरण देवी के कई ठिकानों पर इस समय सीबीआई की टीमें छापेमारी कर रही है. किरण यादव के पति अरुण यादव पूर्व विधायक रह चुके हैं.

  • 317
  • 0

Land For Job Scam: नौकरी के बदले जमीन मामले में RJD सुप्रीमों लालू यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मंगलवार की सुबह यानी आज सीबीआई ने गुरुग्राम, नोएडा, पटना सहित देशभर के 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. लालू यादव की करीबी विधायक किरण देवी के पटना और आरा के घर पर छापेमारी चल रही है. किरण देवी पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी हैं. इसके साथ ही बिहार के पूर्व मंत्री प्रेमचंद गुप्ता के ठिकानों पर सीबीआई ने दबिश दी है. 

जानकारी के मुताबिक, पहली बार विधायक बनी किरण देवी के कई ठिकानों पर इस समय सीबीआई की टीमें छापेमारी कर रही है. किरण यादव के पति अरुण यादव पूर्व विधायक रह चुके हैं. इसके साथ ही वह बालू के बड़े कारोबारी भी हैं. बिहार में आरा से पटना तक उनका कारोबार  फैला हुआ है. 

किरण के पति हैं बालू के कारोबारी

चर्चा है कि, भोजपुर के संदेश से पूर्व विधायक अरुण यादव ने पटना सगुना मोड़ के पास एक अपार्टमेंट में आधा दर्जन फ्लैट खरीदा था. इसके बाद लालू यादव के परिवार को गिफ्ट कर दिया था. सूत्रों की माने तो फ्लैट के लेन-देन में पैसों का ट्रांजेक्शन बालू कंपनी के चेक से हुआ था. अंगियांव में अरुण यादव का आलिशान बंगला है, जहां सीबीआई की टीम पहुंची है और छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि छापेमारी के वक्त घर पर सभी परिवार मैजूद हैं. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT