सत्यपाल मलिक के घर पूछताछ के लिए पहुंची सीबीआई, 300 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत का मामला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची है. 300 करोड़ रुपये की कथित रिलायंस जनरल इंश्योरेंस घोटाले मामले में सीबीआई शुक्रवार को उनसे पूछताछ करने के लिए पहुंची है.

  • 210
  • 0

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची है. 300 करोड़ रुपये की कथित रिलायंस जनरल इंश्योरेंस घोटाले मामले में सीबीआई शुक्रवार को उनसे पूछताछ करने के लिए पहुंची है. इससे पहले सीबीआई ने सत्यपाल मलिक को समन भेजा था. सीबीआई ने मलिक से भ्रष्टाचार मामले को लेकर पूछताछ में शामिल होने को कहा था. 

मलिक ने 2021 में किया दावा

दरअसल यह मामला उस समय का है जब मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल हुआ करते थे. पूर्व राज्यपाल ने अक्टूबर 2021 में दावा किया था कि आरएसएस नेता से संबंधित एक फाइल को क्लियर करने के लिए उन्हें कथित तौर पर 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी. ये रिश्वत दो परियोजनाओं की फाइल को लेकर दी जा रही थी. इसमें से एक फाइल आरएसएस के नेता की थी और दूसरी फाइल अनिल अंबानी की थी. 

300 करोड़ रुपए की रिश्वत की गई पेशकश

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से हटाकर मेघालय का राज्यपाल बनाने के बाद सत्यपाल मलिक ने इस मामले को लेकर बड़ा दावा किया था. मलिक ने कहा था कि दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए उन्हें 300 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश की गई थी. गौरतलब है कि मलिक बीते लंबे समय से केंद्र सरकार पर हमलावर रहे हैं. उन्होंने किसान बिल के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में भी बात की थी.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT