सीबीएसई बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं के टर्म -1 परीक्षा की डेटशीट को किया जारी

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने 10 वीं और 12 वीं के टर्म -1 परीक्षा की डेटशीट (Datesheet) को जारी कर दिया है.

  • 1270
  • 0

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने 10 वीं और 12 वीं के टर्म -1 परीक्षा की डेटशीट (Datesheet) को जारी कर दिया है. इस परीक्षा में सीबीएसई बोर्ड की तरफ से किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा. 10 वीं छात्रों की परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी और 11 दिसंबर 2021 तक चलेगी. सीबीएसई ने 12 वीं के छात्रों की परीक्षा 1 दिसंबर से 22 दिसंबर 2021 तक चलेगी. 


ये भी पढ़ें:-     अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल का कोरोना महामारी के चलते निधन


सीबीएसई बोर्ड की इस परीक्षा में मुख्य विषयों पर परीक्षा होगी. 10 वीं छात्र के 7 मुख्य विषय की टर्म -1 में परीक्षा होगी. वहीं 12 वीं छात्र के 19 मुख्य विषयों की परीक्षा होगी. सीबीएसई बोर्ड कहा है कि इस परीक्षा में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा और किसी छात्र के अगर कम नंबर आते हैं तो उसे इस परीक्षा को दोबारा देने की जरुरत नहीं होगी.


टर्म -1 परीक्षा की खास बातें 


1. परीक्षा 90 मिनट की होगी . 

2. 50 प्रतिशत सवाल सेलेबस से पूछा जाएगा .  

3. परीक्षा की शुरुआत 11 :30 बजे से होगी . 

4. पूरे प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए 20 मिनट का समय मिलेगा .

LEAVE A REPLY

POST COMMENT