अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल का कोरोना महामारी के चलते निधन

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल (Colin Powell) का कोरोना महामारी के चलते निधन हो गया है.

  • 682
  • 0

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल (Colin Powell) का कोरोना महामारी के चलते निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि कॉलिन पॉवेल ब्लड कैंसर से पीड़ित थे. इनके परिवार ने इनके निधन की खबर दी है. आज सोमवार को इनका निधन हो गया.


अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री का निधन 


कॉलिन पॉवेल के परिवार के बयान के अनुसार यह पूरी तरह से वैक्सीनेटेड थे. कॉलिन पॉवेल अमेरिका के पहले अश्वेत विदेश मंत्री थे. बता दें कि जनरल पॉवेल विदेश मंत्री रहने के साथ जॉइन्ट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष भी रह चुके थे. सोमवार को कोरोना महामारी के चलते इनका निधन हो गया.


ये भी पढ़ें:-     केरल में बाढ़ के बीच हुई अनोखी शादी, दुल्हा - दुल्हन बैठे भगोने में


अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल का 84 वर्ष की आयु में कोरोना महामारी के चलते आज सुबह निधन हो गया. इस बात की जानकारी पॉवेल के परिवार ने उनके फेसबुक पेज से दी है.  इनके निधन से अमेरिका में शोक की लहर फैली हुई है. बता दें कि कॉलिन पॉवेल को इराक पर हमला करने वाला पैरोकार बताया जाता था.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT