Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Eid Milad-un-Nabi 2021: देशभर में मनाया जा रहा है ईद-ए-मिलाद-उ-नबी का जश्न, अपनों को ऐसे दें बधाइयां

आज यानी 19 अक्टूबर को भारत समेत पूरी दुनिया में ईद मिलाद उन नबी का त्योहार मनाया जा रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | लाइफ स्टाइल - 19 October 2021

आज यानी 19 अक्टूबर को भारत समेत पूरी दुनिया में ईद मिलाद उन नबी का त्योहार मनाया जा रहा है. यह इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है और इसे मौलिद अल नबी शरीफ के नाम से भी जाना जाता है. इस्लाम के अंतिम पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन को ईद-ए-मिलाद उन नबी के रूप में मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस्लाम का तीसरा महीना यानी मिलाद-उन-नबी शुरू हो चुका है और इस महीने की 12 तारीख को 571 ई. में पंगबर साहिब का जन्म हुआ था. 

द-ए-मिलाद-उ-नबी पर अपनों को ऐसे करें विश

नबी की याद से रोशन

मेरे दिल का नगीना है

वो मेरे दिल में रहते हैं

मेरा दिल एक मदीना है।

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक


बहुत मुकद्दस है मेरे प्यारे नबी के कदमों की धूल,

काश के इस धूल का कोई जर्रा,

मेरे कब्र की जीनत बन जाए. आमीन !

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll