CG Election 2023: भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, छत्तीसगढ़ में AAP ने दीं ये 10 गारंटी

Chhattisgarh AAP Manifesto: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी में सारी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. बीजेपी ने पहले ही 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अपने गारंटी की घोषणा कर दी है.

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
  • 242
  • 0

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस लिया है और जोर शोर से तैयारी में जुट गई है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज (19 अगस्त को) छत्तीसगढ़ की जनता के लिए 10 गारंटी की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ के रायपुर में आम आदमी पार्टी के टाउनहॉल कार्यक्रम में पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया है.

केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा कि 'जब से आम आदमी पार्टी ने गारंटी देने की बात की है तब से बाकी पार्टी वाले भी गारंटी की बात कर रहे हैं. यह झूठ बोलते हैं. केजरीवाल ने कहा क्या आपके खाते में 15 लाख रुपए आए?'  बता दें कि पांच महीनों में सीएम केजरीवाल की ये चुनावी राज्य का तीसरा दौरा है. 

ये है AAP की 10 गारंटी 

1.शिक्षा: सीएम केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल का बहुत बुरा हाल है. राज्य में 10 क्लास में एक टीचर हैं. टीचर्स से टीचिंग के अलावा और भी कई सारे काम करवाए जाते हैं. सरकारी स्कूल को शानदार बनाएंगे. कच्चे टीचर्स को पक्का किया जाएगा. प्राइवेट स्कूल में हो रही लूट और गुंडा गर्दी को बंद करवाएंगे. आपके बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा की व्यवस्था करेंगे. 

2.स्वास्थ्य: सरकारी अस्पतालों में न दवाइयां मिलती हैं और न ही कोई टेस्ट की सुविधा है. AAP की सरकार बनती है तो छत्तीसगढ़ में हर गली में मोहल्ला क्लिनिक खोला जाएगा. सरकारी अस्पताल को बेहतर बनाया जाएगा और इलाज मुफ्त होगा.

3.बिजली: आप के संयोजक ने कहा कि, प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिलेगी. हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. राज्य में नवंबर तक बकाया बिजली बिल माफ किया जाएगा. 

4.रोजगार: हर बेरोजगार को रोजगार दिया जाएगा और हर बेरोजगार को 3000 हजार रुपए हर महीने बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. बिना रिश्वत और सिफारिश के सरकारी नौकरी मिलेगी. 

5. भ्रष्टाचार से मुक्ति: राज्य में भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. भ्रष्टाचार खत्म करके पैसा आएगा. सरकारी दफ्तर में काम करवाने नहीं जाना पड़ेगा.  

6. छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा.

7. प्रदेश में किसानों और आदिवासियों को एक गारंटी दी जाएगी. इसकी घोषणा अगले सभा में होगी.

8. महिलाओं को भत्ता: 18 साल अधिक उम्र की महिला को हर महीने 1000 रुपये बैंक अकाउंट में दिए जाएंगे. 

9.शहीदों सम्मान: ड्यूटी के दौरान छत्तीसगढ़ के जवान को शहीद होने पर 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी. 

10. तीर्थ यात्रा: इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने बुजुर्गो को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने की गारंटी दी है. इसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT