अमेरिका को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे अमीर देश बना चीन, जानिए कैसे हुआ ये कमाल

अमेरिका को पीछे करते हुए चीन दुनिया का सबसे अमीर देश बन चुका है. इस बात का जिक्र एक रिपोर्ट में हुआ है, जानिए कैसे ये पद उसने हासिल किया है.

  • 905
  • 0

अमेरिका को पीछे करते हुए चीन दुनिया का सबसे अमीर देश अब बन चुका है.  Bloomberg के अनुसार मैनेजमेंट कंसल्टेंट मैकिन्जी एंड कंपनी की रिसर्च आर्म की एक नए रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 2 दशक में दुनिया की संपत्ति अब तीन गुना हो चुकी है. 2000 में दुनिया की कुल संपत्ति 156 ट्रिलियन डॉलर थी जोकि 2020 में अब 514 ट्रिलियन खरब डॉलर हो चुकी है. 

2000 से 2020 में इतनी तरक्की कर चुका है चीन

दुनिया की कुल संपत्ति में चीन की हिस्सेदारी की बात की जाए तो वो करीब एक तिहाई है. चीन की वेल्थ साल 2000 में सिर्फ 7 ट्रिलियन डॉलर ही थी जोकि 2020 में 120 अरब डॉलर जा पहुंची है. वहीं, अमेरिका की संपत्ति दोगुना होकर 90 ट्रिलियन डॉलर हो चुकी है. इस वक्त चीन और अमेरिका दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं. इन दोनों में दो-तिहाई से ज्यादा वेल्थ 10 प्रतिशत सबसे अमीर परिवारों के पा मौजूद है. इन तमाम अमीरों की हिस्सेदारी अब लगातार बढ़ती ही जा रही है.

10 देशों की बैलेंस शीट के आधार पर बनी रिपोर्ट

इस पूरे मामले को लेकर ज्यूरिख में मौजूद मैकिन्जी ग्लोबल इंस्टीट्यूट में पार्टनर जान मिश्के ने कहा कि हम इससे अमीर कभी भी नहीं थे. ये रिपोर्ट दुनिया के 10 देशों की बैलेंस शीट के आधार पर बनाई गई है. ये रिपोर्ट देश दुनिया की 60 प्रतिशत से ज्यादा इनकम को रिप्रजेंट करने का काम करती है.  इनमें चीन, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान, मेक्सिको और स्वीडन जैसे देश शामिल हैं. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि वैश्विक कुल संपत्ति का 68 प्रतिशत हिस्सा रियल एस्टेट के तौर पर मौजूद है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT