'दिल्ली के कानून व्यवस्था का बुरा हाल' केजरीवाल ने LG को लिखा पत्र

Arvind Kejriwal letter To LG: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में खराब कानून व्यवस्था के हालात को लेकर उपराज्यपाल को पत्र लिखा है.

  • 203
  • 0

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर उप राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था की हालत बहुत ही चिंताजनक है. दिल्ली का नागरिक अब असुरक्षित महसूस कर रहा है. दिल्ली में हो रहे अपराधों को केजरीवाल ने गृह मंत्री को जिम्मेदार बताया है. इसके साथ ही सीएम ने थाना स्तर पर कमेटी शुरु करने की मांग की है.

हर 24 घंटे में हो रही 4 हत्या

दिल्ली सीएम ने लिखा कि कानून व्यवस्था के हालातों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर 24 घंटे में 4 लोगों की हत्याएं की घटना सामने आ रही हैं. केजरीवाल ने इस मामले पर सार्थक चर्चा के लिए उनके साथ दिल्ली मंत्रिमंडल की एक बैठक का प्रस्ताव रखा है.

दिल्ली के असुरक्षित महसूस कर रहे है

दिल्ली सीएम ने पत्र में लिखा है कि, दिल्ली में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए वह हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं. ताकि दिल्ली कि जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस न करें. पत्र में केजरीवाल ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के रिपोर्टस का ताजा जिक्र करते हुए कहा है कि यह रिपोर्ट अपने आप में एक दस्तावेज है. जो कि आंख खोलने के लिए काफी है. इस रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक 19 महानगरों में महिलाओं के खिलाफ जितने अत्याचार होते हैं उनका 32.20 प्रतिशत अपराध दिल्ली में होता है. इसके बाद भी दिल्ली में कुछ नहीं बदला. 

राजधानी में पुलिस के जवानों की कमी 

दिल्ली सीएम ने कहा कि दिल्ली में पुलिस के जवानों के कमी के कारण नागरिकों को अपनी जान और संपत्ति की सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा गार्ड रखने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि रात में पुलिस की पैट्रोलिंग बढ़ाना और नागरिकों के साथ समन्वय बनाना वक्त की जरूरत है. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT