"उपद्रव नहीं उत्सव, माफिया नहीं महोत्सव हमारी पहचान है" सहारनपुर में बोले सीएम योगी

सीएम ने कहा, अब यूपी किसी की बपौत नहीं है. यहां रंगदारी और फिरौती नहीं मांगी जाती. सहारनपुर अपनी समृद्ध विरासत के लिए जाना जाता है.

  • 237
  • 0

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है. सभी पार्टियां चुनाव में अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं. इस बीच सहारनपुर में सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इसके साथ ही निकाय चुनाव के प्रचार का आगाज भी किया. इस दौरान सीएम ने मंच से माफियाओं मंच से चुनौती भी दी है. 

उत्तर प्रदेश में कहीं कर्फ्यू नहीं लगता

मुख्यमंत्री ने कहा, आज सहारनपुर में तो क्या, उत्तर प्रदेश में भी कहीं कर्फ्यू नहीं लगता, अब तो कांवड़ यात्रा निकलती है. ये कांवड़ यात्रा पहचान बन चुकी है. पहले नौजवानों पर झूठे मुकदमे होते थे, आज झूठा मुकदमा कोई नहीं कर सकता. किसान आत्महत्या करता था, आज किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिल रही है. 

हमें तय करना है कि शोहदों का आतंक या सेफ्टी चाहिए

सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, हमें तय करना होगा कि युवाओं के हाथ में तमंचे हों या फिर टैबलेट. रंगदारी वसूलने वाले गुंडे चाहिए या गलियों में भजन, ये हमें तय करना है कि शोहदों का आतंक या सेफ्टी चाहिए. स्मार्ट सिटी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. युवा स्मार्ट बनें उनके हाथों में टैबलेट होना चाहिए. माफिया अपराधी हो या अतीक सुरक्षा रोजगार का अब बना है प्रतीक. अब उपद्रव नहीं उत्सव हमारी पहचान है. माफिया नहीं महोत्सव हमारी पहचान है. 

 2017 से पहले दंगे होते थे कर्फ्यू लगता था

सीएम ने कहा, अब यूपी किसी की बपौत नहीं है. यहां रंगदारी और फिरौती नहीं मांगी जाती. सहारनपुर अपनी समृद्ध विरासत के लिए जाना जाता है. सहारनपुर में 2017 से पहले दंगे होते थे कर्फ्यू लगता था और बिजली नहीं आती थी. 2017 से पहले सरकारों को दंगा कराने से ही फुर्सत नहीं था.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT