कंपनियां हो जाएं सावधान, टैक्स को लेकर आया नया अपडेट

अगर आप भी हर साल इनकम टैक्स भरते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ईमानदार टैक्स पेयर्स की तारीफ होनी चाहिए.

  • 252
  • 0

अगर आप भी हर साल इनकम टैक्स भरते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ईमानदार टैक्स पेयर्स की तारीफ होनी चाहिए. इसके अलावा नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. एक कार्यक्रम में बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा आयकर नियमों का दुरुपयोग करने और आयकर रिफंड का दावा करने के सबूत मिले हैं.

शेल कंपनियों के फंड

वित्त मंत्री ने कहा कि डीप डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का इस्तेमाल कर शेल कंपनियों के फंड का पता लगाया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे में जब शेल कंपनियों में पैसे जाने के सबूत आपके सामने हैं तो सीबीडीटी या सीबीआईसी चुप नहीं रह सकते. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि टैक्स पेयर्स का भरोसा बना रहे. उन्होंने सीबीडीटी की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे गलत करने वालों का पीछा करने में खुशी होती है.

टैक्स टेररिज्म का आरोप

वित्त मंत्री सीतारमण ने उदाहरण देते हुए कहा, 300 से ज्यादा कंपनियां न्यूनतम इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ 50 वर्ग मीटर क्षेत्र में काम कर रही हैं. लेकिन रिफंड के तौर पर उन्हें 400 करोड़ रुपये मिलते हैं. इनकम टैक्स से जुड़े विभागों पर टैक्स टेररिज्म का आरोप लगा तो रहेगा. उन्होंने अमेरिका में बैंकिंग संकट को लेकर कहा कि भारत के लिए कोई खतरा नहीं है। लेकिन अगर मंदी आती है तो इसका असर अलग-अलग सेक्टर्स के एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT