देश में तेजी से बढ़ता कोरोना वायरस चिंता का विषय, पिछले 24 घंटें में 5676 नए मामले

कोरोना वायरस देश में तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,676 नए मामले सामने आए हैं.

  • 279
  • 0

कोरोना वायरस देश में तेजी से पैर पसार रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,676 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से 21 संक्रमितों की जान चली गई. इसके साथ, देश में एक्टिव मामले वर्तमान में 6.91 प्रतिशत की दैनिक सकारात्मकता दर के साथ 35,199 हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 3,481 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,41,96,318 हो गई है. इसके साथ ही कोविड से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 53,10,000 पहुंच गया है. कुल रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत है. डेथ रेट 1.19 फीसदी है. अब तक भारत में कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ डोज लग चुकी है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 7 अप्रैल को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और 10 और 11 अप्रैल को सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित करने को कहा था ताकि कोविड मामलों में उछाल से निपटने के लिए उनकी तैयारियों का आकलन किया जा सके. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद हरियाणा, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, सहित कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सोमवार को सरकारी और निजी अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया ताकि देश में कोविड-19 रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि की समीक्षा की जा सके.

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में भी मॉकड्रिल किया गया. इसमें सबसे बड़ा अस्पताल अलएनजेपी (LNJP) भी शामिल था. मुंबई के सभी सरकारी अस्पतालों में सोमवार से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT