देश में फिर बढ़ने लगा कोरोना, रोज 3000 केस आ रहे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी जीनोम जांच के जो नतीजे सामने आ रहे है, उनमें ज्यादातर में ओमिक्रॉन सब वेरिएंट की ही पुष्टि हो रही है.

  • 295
  • 0

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस तेजी से पैर पसारना शुरु कर दिया है. लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, एक हफ्ते में देश सक्रिय मामलों की संख्या  दो गुनी होकर 15 हजार से ज्यादा हो गई है. 

वहीं, शुक्रवार को भारत में कोरोना के 3,095 मामले सामने आए थे. रोजाना कोविड संक्रमण दर भी एक हफ्ते में बढ़कर 2.61 फीसदी दर्ज हुई है. वहीं, ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, यानी कोविड का यह संक्रमण अभी माइल्ड है और ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं.

कोविड के कुल मामले

ताजा संक्रमण के मामलों के साथ भारत में COVID-19 के कुल मामले 4.47 करोड़ (4,47,18,781) हो गए हैं. अपडेट किए गए आंकड़ों के साथ 9 मौतों के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,876 हो गई है. मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

ओमिक्रॉन सब वेरिएंट की हो रही पुष्टि

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी जीनोम जांच के जो नतीजे सामने आ रहे है, उनमें ज्यादातर में ओमिक्रॉन सब वेरिएंट की ही पुष्टि हो रही है. ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट XBB.1.16 के 600 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है.

सीएम केजरीवाल ने दिया निर्देश 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक निर्देश जारी कर कहा कि बीमारी के इलाज के दौरान अगर कोई मरीज कोरोना पॉजिटिव होता है तो उसे उसी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज दिया जाएगा. इससे मरीज को कोरोना और संबंधित बीमारी का इलाज हो सकेगा. सीएम ने इसके लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार रखने के निर्देश दिए हैं.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT