बोल नहीं पाते थे, इशारों में प्रेम का इज़हार करके साबित कर दिया कि 'प्यार' की कोई 'भाषा' नहीं होती

झारखंड के रहने वाले महाबीर प्रसाद शुक्ला और ओडिशा के संबलपुर की रहने वाली लक्ष्मीरानी त्रिपाठी जिनकी जिंदगी सोशल मीडिया ने पूरी तरह से बदलकर रख दी है. हैरानी की बात यह है कि दोनों ही बोलने में अक्षम है.

  • 1422
  • 0

क्या आपने कभी सोचा है कि आपको  सोशल मीडिया पर प्यार हो जाएगा और वो भी इतना गहरा प्यार की जो जन्मों जन्मों तक आपका साथी बन जाएगा.आप सब सोच रहे होगें कि आजकल तो सोशल मीडिया पर सिर्फ धोखे के अलावा कुछ और मिलता ही  कहां है. जिसकी वजह से  आप सभी को मेरी बातें मजाक ही लग रही  होगी  पर आपको हम बता दें कि जो आपने अभी सुना है वो सब  सच है. जी हां सोशल मीडिया ने दो लोगों की जिंदगी बदल दी है. 

झारखंड के रहने वाले  महाबीर प्रसाद शुक्ला और ओडिशा के संबलपुर की रहने वाली लक्ष्मीरानी त्रिपाठी  जिनकी जिंदगी  सोशल मीडिया ने पूरी तरह से बदलकर रख दी है. हैरानी की बात यह है कि दोनों ही बोलने में अक्षम है. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई और कुछ ही महीने में दोनों ने शादी कर ली. 

6 महीने में ही दोनों ने की शादी 

फेसबुक पर हुई थी मुलाकात महाबीर प्रसाद शुक्ला और लक्ष्मीरानी त्रिपाठी की मुलाकात 6 महीने पहले फेसबुक पर हुई थी. वही पर दोनों की दोस्ती हुई और वक्त के साथ-साथ दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसका दोनों में से किसी को भी अंदाजा नहीं था. जब दोनों को प्यार का अहसास हुआ तो उन्होंने 6 महीने में ही दोनों ने शादी कर ली. महाबीर की उम्र जहां 48 साल है वहीं लक्ष्मी  43 साल की है.

दोनों है बोलने में अक्षम

महाबीर और लक्ष्मी दोनों जन्म से ही बोलने और सुनने में अक्षम हैं. लक्ष्मी ने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है इसके साथ-साथ उन्होंने सिलाई और ब्यूटिशियन का कोर्स भी किया है. वही महाबीर इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रेक्टर है.  6 महीने पहले दोनों फेसबुक पर मिले और मैसेज के जरिए एक-दूसरे से बात करने लगे. इसके बाद वीडियो कॉल के जरिए बात करने लगे. दोनों इशारों में एक-दूसरे से बात करते थे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT