Himachal Pradesh में आफत की बारिश से कब मिलेगी राहत? 7000 करोड़ रुपये का नुकसान

Himachal Pradesh Floods: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और लैंडस्लाइड ने लोगों पर मुसीबत का पहाड़ बन कर टूट पड़ी है. प्रदेश में 1 जून से अब तक 43% ज्यादा बारिश हुई है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी
  • 200
  • 0

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई है. भारी बारिश के चलते  आई कुदरती आपदा से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 74 हो गई है. NDRF की टीमों का शिमला के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में खोज एवं बचाव अभियान जारी है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मॉनसून शुरु होने के 55 दिनों में प्रदेश में 113 लैंडस्लाइड की घटनाएं अब हो चुकी हैं. भारी तबाही के बीच प्रदेश में कुल 9344 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा, 293 दुकानें और 4072 गौशाला बाढ़ के पानी में तबाह हो गई हैं.

IFA ने 3 दिन में 1000 से ज्यादा लोगों को बचाया 

IAF ने बताया कि कांगड़ा जिले से आज 220 से अधिक नागरिकों को सफलतापूर्वक बचाने के बाद, पश्चिमी वायु कमान के हेलिकॉप्टरों द्वारा ऑपरेशन फिलहाल पूरा कर लिया गया है. पिछले 72 घंटों में 1,000 से ज्यादा नागरिकों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से बचाया गया है. भारतीय वायु सेना आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई करने के लिए तैयार है.

अब तक 7000 करोड़ रुपये का नुकसान 

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 24 जुलाई को मॉनसून की शुरुआत के बाद से हिमाचल प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 330 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कुदरत के कहर के चलते अब तक 7000  करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया है. हालांकि आधिकारिक रुप से सरकार ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है. 

1 जून से अब तक 43% ज्यादा बारिश हुई

IMD वैज्ञानिक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि, पिछले 24 घंटों में राज्य में छिटपुट बारिश हुई. इस बार मॉनसून अपने चरम पर है. आंकड़ों पर नजर डालें तो हिमाचल प्रदेश में 1 जून से अब तक 43% ज्यादा बारिश हुई है. अगले 4-5 दिन मानसून कमजोर रहेगा, बारिश कम होगी. 25 अगस्त तक राज्य में नियंत्रित बारिश होगी.

सीएम सुक्खू ने अंधाधुंध निर्माण को बताया जिम्मेदार

हाल ही में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दोषपूर्ण संरचनात्मक डिजाइन, अंधाधुंध निर्माण कार्य और माइग्रेट आर्किटेक्ट्स को जिम्मेदार ठहराया था. इसके अलावा सीएम ने भविष्य में सख्त निर्माण नियमों का संकेत दिया. सीएम ने कहा कि राज्य में हुए भारी नुकसान की भरपाई करने में कम से कम चार साल लगेगा. चार साल के अंदर ही हिमाचल आत्म निर्भर बनेगा और अगले 10 सालों में देश का नंबर वन राज्य बन जाएगा. 

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर राजनीति करने का लगाया आरोप 

इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा दिया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि  हिमाचल प्रदेश में जान माल का नुकसान हुआ है. आपदा ने संकट खड़े हैं लेकिन कुछ राजनीतिक दल खासकर कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही है. सब मिलकर एक दूसरे की मदद करें। केंद्र सरकार हर तरह की मदद कर रही है. मैं हिमाचल प्रदेश 20-21 अगस्त में जाऊंगा और प्रभावित लोगों से मिलूंगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT