दिल्ली: कोरोना केस में बड़ी उछाल, 24 घंटे के भीतर 1367 नए मामले सामने आए

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना रिकॉर्ड टूट गया है. आज राजधानी में कोरोना के 1367 नए मामले सामने आ गए हैं. एक  शख्स की मौत भी हुई है. संक्रमण दर 4.5% पर पहुंच गया है.

  • 773
  • 0

दिल्ली कोरोनामुक्त हुई थी लेकिन ज्यादा समय कोरोना से मुक्त नहीं रह पाई. एक बार फिर कोरोना ने अपना आतंक मचा दिया है. दिल्ली में कोरोना के 1204 मामले दर्ज किए गए थे. ऐसे में एक दिन के अंदर में फिर बड़ा उछाल देखने को मिला है. 


दिल्ली में कोरोना की जकड़ मजबूत
कोरोना के रफ्तार पकड़ते ही तमाम सरकारें अब एक्शन में आ गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी मुख्यमंत्रियों संग एक अहम बैठक की है. दिल्ली में कुल 30346 कोरोना टेस्ट किए गए थे. कुछ दिनों की तुलना में यह संख्या ज्यादा बड़ी मानी जा रही है. लेकिन फिर भी दिल्ली का संक्रमण दर 4 फीसदी से ऊपर बना हुआ है. वहीं सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि टेस्ट और ट्रेस पर पूरा जोर दिया जा रहा है. टीकाकरण अभियान को भी रफ्तार देने का प्रयास लगातार जारी है. 


कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सावधानियां
आपको बता दें कि, बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से सभी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है. वहीं 65 हजार से ज्यादा बेड बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है. बूस्टर डोज को सरकारी अस्पतालों में फ्री कर दिया गया है और कोरोना प्रोटोकॉल्स के पालन में सख्ती दिखाई जा रही है. स्कूलों को लेकर भी राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. इस बार स्कूलों को बंद करने की बजाय सावधानी बरतने पर ज्यादा फोकस दिया जा रहा है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT