दिल्ली पुलिस ने बरामद की 2500 करोड़ की हेरोइन, चार आरोपी हुए गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को 350 किलो हेरोइन जब्त की. इस हेरोइन की कीमत करीब 2500 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

  • 1624
  • 0

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को 350 किलो हेरोइन जब्त की. इस हेरोइन की कीमत करीब 2500 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसके साथ ही स्पेशल सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार चार लोगों में से तीन हरियाणा के रहने वाले हैं.

संदिग्धों से पूछताछ

यह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी नशीले पदार्थों की खेप में से एक है. इसके साथ ही पुलिस ने नशीली दवाओं के धंधे से जुड़े एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस मामले की जांच नार्को-टेररिज्म एंगल से भी कर रही है. इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पिछले महीने एनसीबी का भंडाफोड़

पिछले महीने, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था. एनसीबी पुलिस ने आठ लोगों के पास से 22 लाख साइकोट्रोपिक टैबलेट और कम से कम 245 किलोग्राम इसी तरह की दवाएं भी जब्त की हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT