राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ने से करवाया एम्स में भर्ती

एम्स की इमरजेंसी में कराया गया लालू प्रसाद को भर्ती. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें बुखार के साथ चक्कर आ रहे हैं. उसका खून जांच के लिए ले लिया गया है.

  • 916
  • 0

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें बुखार के साथ चक्कर आ रहे हैं. उसका खून जांच के लिए ले लिया गया है. फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है. हालांकि डॉक्टर का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे गंभीर माना जाए. लालू पिछले तीन दिनों से बिहार में थे. वहां वह सीबीआई कोर्ट में पेश हुए और साथ ही राजद कार्यालय में कार्यक्रमों में भी शामिल हुए.


ये भी पढ़े : बारिश की आशंका को देखते हुए चेन्नई के स्कूलों, कॉलेजों में शनिवार को छुट्टी



इस दौरान लालू का जीप चलाते हुए वीडियो खूब वायरल हुआ. बिहार के अपने अंतिम दौरे के दौरान भी लालू की तबीयत खराब हो गई थी. अचानक उन्हें बिहार का दौरा रद्द कर दिवाली से ठीक पहले दिल्ली वापस आना पड़ा. उस दौरान भी लालू ने अपने दस दिनों के प्रवास के दौरान उपचुनाव में प्रचार किया था. इसके साथ ही वह इन 10 दिनों में रोजाना दर्जनों लोगों से मिले थे. इस वजह से उनकी तबीयत फिर खराब बताई जा रही थी.



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT