फ्लिपकार्ट की झोली में जाएगी डंजो, फंसा है छोटा सा पेंच जल्द बनेगी सहमति

ई-कॉमर्स बिजनेस कंपनी फ्लिपकार्ट ऑन डिमांड डिलीवरी कंपनी डंजो को खरीदने के लिए काफी एक्साइटेड है, लेकिन अभी तक इसका सौदा नहीं हो पाया है। इस पूरे मामले में ओनरशिप स्ट्रक्चर का पेंच फंसा हुआ है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 83
  • 0

ई-कमर्स बिजनेस कंपनी फ्लिपकार्ट ऑन डिमांड डिलीवरी कंपनी डंजो को खरीदने के लिए काफी एक्साइटेड है, लेकिन अभी तक इसका सौदा नहीं हो पाया है। इस पूरे मामले में ओनरशिप स्ट्रक्चर का पेंच फंसा हुआ है। मामले को सुलझाने के लिए बातचीत जारी है यदि सफलता मिल जाती है, तो रिलायंस समर्थित कंपनी डंजो फ्लिपकार्ट की हो जाएगी। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, इस डिलीवरी कंपनी को खरीदने के लिए टाटा और जोमैटो भी काफी प्रयास कर चुके हैं। 

क्यों नहीं बन पा रही सहमति

बता दें कि, फ्लिपकार्ट के लिए यह एक बहुत बड़ी डील है। सूत्रों के मुताबिक, फ्लिपकार्ट और डंजो बीच बातचीत जारी है डंजो के स्ट्रक्चर को लेकर दिक्कत बनी हुई है, जिसके कारण सहमति नहीं बन पा रही है। वहीं, यह कहा जा रहा है की रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल वेंचर्स यानी रिलायंस रिटेल ने अभी तक सौदे को मंजूरी नहीं दी है, दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट इस  सौदे को लेकर काफी गंभीर है। उधर डंजो का पिछला साल भी कुछ खास नहीं रहा है, पैसे इकट्ठा करने और स्टाफ की सैलरी देने में परेशानी आ रही है। डंजो कि ज्यादातर हिस्सेदारी जेप्टो, स्विग्गी, जोमैटो और ब्लिंकिट ने छीन ली है।

टाटा-जोमैटो से हो चुकी है बातचीत

डंजो नेअधिग्रहण के लिए टाटा और जोमैटो से भी बातचीत की है, इसके अलावा रिलायंस रिटेल की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। वही, अभी तक फ्लिपकार्ट ने यह तय नहीं किया है की डील में रिलायंस रिटेल का क्या रोल रहेगा जैसे ही यह स्थिति स्पष्ट हो जाती है बातचीत आगे बढ़ा दी जाएगी। बता दें कि, तंगी से जूझने वाली कंपनी डंजो ने पिछले साल ही कर्मचारियों को जून और जुलाई का वेतन नवंबर के महीने में दिया था। इसके अलावा कंपनी के सीईओ कबीर बिस्वास ने कहा है कि, स्टार्टअप लागत में कटौती के उपाय के तहत विंड टनल रोड पर अपने हेड क्वार्टर को हटाना चाहते हैं इसके अलावा सीईओ ने छंटनी की आशंका भी जताई है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT