सड़क हादसा में बाल-बाल बचे दुष्यन्त चौटाला, एक कमांडो घायल

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो कार के अचानक ब्रेक लगे जिसके बाद गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई. जबकि पीछे चल रही डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की गाड़ी बाल-बाल बची. इस हादसे में डिप्टी सीएम को किसी तरह की चोट नहीं आई हैं,

  • 452
  • 0

हरियाणा में घने कोहरे के चलते डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला के काफिले की गाड़िया आपस में टकरा गई हैं. दरअसल सोमवार देर रात उप मुख्यमंत्री चौटाला का काफिला सिरसा से आ रहा था रास्ते में तेज कोहरे होने की वजह से हिसार में ये हादसा हो गया. इस हादसे में चौटाला बाल-बाल बच गए हैं. वहीं काफिले सवार पुलिस के जवानों को मामूली चोटें आई हैं. 

अचानक ब्रेक लगने से टकराई गाड़ी

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो कार के अचानक ब्रेक लगे जिसके बाद गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई. जबकि पीछे चल रही डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की गाड़ी बाल-बाल बची. इस हादसे में डिप्टी सीएम को किसी तरह की चोट नहीं आई हैं, वह सुरक्षित हैं. हादसे के बाद पुलिस ने दूसरी गाड़ी मंगवा कर एस्कॉर्ट लगाई और डिप्टी सीएम के काफिले को सिरसा के लिए रवाना किया. जबकि दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियों को पुलिस लाइन में खड़ा किया गया.

अनिल विज की गाड़ी का टूटा शॉक एब्जॉर्बर

उधर हादसे से एक दिन पहले यानी की रविवार को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की केएपी एक्सप्रेस-वे पर सरकारी गाड़ी का शॉक एब्जॉर्बर टुट गया जिससे वो भी बाल-बाल बचे. अनिल विज ने खुद इस खबर की जानकारी  ट्वीट कर दी. 

अनिल विज ने ट्वीट में हादसे की तस्वीरों को शेयर कर लिखा, “सौभाग्य से घटना के समय कार धीमी गति से चल रही थी.” बता दें कि अनिल विज पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के लिए अंबाला कैंट से गुरुग्राम जा रहे थे. तभी अचानक ये हादसा हो गया. 






RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT