एलन मस्क twitte के CEO पद से देंगे इस्तीफा, Linda Yaccarino बन सकती हैं नया CEO

ट्वीटर के CEO एलन मस्क ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. इसकी जानकारी खुद एलन मस्क ने ट्वीट कर दी है.

  • 222
  • 0

ट्वीटर के CEO एलन मस्क ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. इसकी जानकारी खुद एलन मस्क ने ट्वीट कर दी है. अरबपति बिजनसमैन मस्क ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर लिखा कि, मुझे यह जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने एक्स/ट्वीटर के लिए नया सीईओ नियुक्त किया है. वह छह सप्ताह में अपनी जिम्मेदीरा संभालेंगी. अब मेरी भूमिका ट्वीटर के कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ के रुप में परिवर्तित होगी. 

Linda Yaccarino बन सकती हैं नया सीईओ

जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क ने नए सीईओ के नाम का एलान अभी नहीं किया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि twitter की कमान Linda Yaccarino को दी जा सकती है. Linda Yaccarino फिलहाल NBC Universal के ग्लोबल ऐडवरटाइजिंग और पार्टनरशिप की चेयरमैन हैं. 

मस्क ने की थी एक और अपडेट की घोषणा

इससे पहले मस्क ने ट्वीटर में एक और अपडेट की घोषणा की थी. मस्क ने गुरुवार को कहा था कि अब वेरिफाइड यूजर्स को एन्क्रिप्टेड फीचर तक पहुंच बनाने की अनुमति  होगी. यह बदलाव सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स के लिए लाया गया है. पिछले साल ट्विटर डील पूरी होने के बाद मस्क ने तत्कालीन सीईओ पराग अग्रवाल को कंपनी से निकाल दिया था. सीईओ की जिम्मेदारी खुद मस्क संभाल रहे थे. हालांकि इस के शुरुआत में उन्होंने कहा था कि जैसे ही उन्हें ट्वीटर सीईओ के लिए सही शख्स मिल जाएगा, वो पद छोड़ देंगे. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT