कोबरा कांड में एल्विश को मिली जमानत, 5 दिन के लिए होगी रिहाई

बिग बॉस विनर एल्विश यादव की मुश्किलें इन दिनों काफी बढ़ गई है, लेकिन इसी बीच राहत भरी खबर सामने आई है जिसमें उन्हें बेल बॉन्ड पर जमानत दी गई है।

एल्विश यादव
  • 65
  • 0

बिग बॉस विनर एल्विश यादव की मुश्किलें इन दिनों काफी बढ़ गई है, लेकिन इसी बीच राहत भरी खबर सामने आई है जिसमें उन्हें बेल बॉन्ड पर जमानत दी गई है। बता दें कि, एल्विश यादव सांपों के जहर की खरीद बिक्री के मामले में फंसे हुए हैं, इसके बाद शुक्रवार को उनकी जमानत पर एनडीपीएस की लोअर कोर्ट में सुनवाई हुई। यूट्यूबर जेल में सजा काटने के बाद अब वह घर लौटेंगे, इस तरह की खबर सुनते ही परिवार के बीच जश्न का माहौल बना हुआ है।

एल्विश पर लगे आरोप

यूट्यूबर एल्विश यादव के वकील  प्रशांत राठी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया है कि, उन्होंने कोर्ट को कहा, एल्विश को इस केस में झूठा फसाया गया है उनके पास से एनडीपीएस एक्ट का कोई पदार्थ बरामद नहीं हुआ था। कोबरा कांड मामले में 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। यूट्यूबर पर यह आरोप है कि, वह रेव पार्टियों में सांप और उनके जहर को सप्लाई करते हैं। इतना ही नहीं एल्विश यादव पर ड्रग्स फाइनेंस करने का इल्जाम भी लगाया गया है।

एल्विश ने कबूली गलती

अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, पुलिस ने इस पूरे मामले में जब एल्विश यादव से पूछताछ किया तो यूट्यूबर ने यह कबूल किया है कि, वह सांप के जहर की सप्लाई करते थे। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा गया था। 

पेरेंट्स ने बताया निर्दोष

मीडिया के साथ बातचीत के दौरान एल्विश यादव के माता-पिता ने अपने बेटे को निर्दोष बताया उनकी मां का यह कहना है कि, "मेरे बेटे ने ना कोई गलत काम किया है, ना कभी करेगा। जो वीडियो चलाई जा रही है, वह अलग-अलग लोकेशन की है। वह कभी किसी पार्टियों में भी नहीं गया है वह बिल्कुल साफ-सुथरा लड़का है और उसने कोई गलत काम नहीं किया।"

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT