Pulwama में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई गोलीबारी

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 118
  • 0

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलवामा के अरिहाल गांव में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग हुई है.

पूरी टीम पर गोलीबारी

आपको बता दें कि मौके पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवान तैनात हैं. ऑपरेशन चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि जैसे ही पूरी टीम संदिग्ध क्षेत्र के पास पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने पूरी टीम पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस और अन्य सुरक्षा बल ड्यूटी पर हैं. उन्होंने कहा कि अभियान लगातार जारी है.

पांच दिन पहले सुरक्षाबलों को मिली थी सफलता

आज से पांच दिन पहले कुलगाम में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली थी. जिस घर में आतंकी छिपे थे, जवानों ने उसे रॉकेट लॉन्चर से उड़ा दिया. सेना की इस कुचल कार्रवाई में 5 आतंकी ढेर हो गए. कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में 5 आतंकी मारे गए. ऑपरेशन को लेकर एडीजीपी कश्मीर ने कहा था कि घटना स्थल से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि कुलगाम के दमहाल हांजी पोरा इलाके में गुरुवार को मुठभेड़ शुरू हो गई थी. यहां सुरक्षा बलों ने कल से ही कुछ आतंकियों को घेर रखा था. दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही थी.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT