ट्रेन के सामने कूदकर तीन बहनों ने दी जान, आर्थिक तंगी से थीं परेशान

जौनपुर से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां तीन बहनों ने परिवार की आर्थिक तंगी से परेशान होकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.

  • 783
  • 0

आर्थिक तंगी के चलते कई लोग ऐसे खौफनाक कदम उठा लेते हैं, जिनकी कल्पना हम कभी न कर सकते हैं. ऐसा ही कुछ जौनपुर जिले में होता हुआ नजर आया. यहां बदलापुर थाना क्षेत्र की फत्तुपूर रेलवे क्रॉसिंग पर तीन सगीन बहनों ने देर रात गुरुवार के दिन ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि जौनपुर के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी तीन बहनों प्रीति , काजल और आरती ने अपने घर से 18 किलोमीटर दूर जफराबाद-सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर जनसाधारण एक्सप्रेस के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. ऐसा कहा जा रहा है कि तीनों ने ये खौफनाक कदम आर्थिक तंगी के चलते उठाया.

दरअसल जिन तीन बहनों की जान गई है. उनके पिता राजेंद्र प्रसाद गौतम की मौत 9 साल पहले ही हो चुकी थी और उनकी मां तीन साल से पूरी तरह दृष्टिहीन हैं. वहीं, बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. डॉ. संजय कुमार ने बताया कि पूरा परिवार आर्थिक तंगी झेल रहा था. तीनों बहनें और उनका भाई गणेश ऐसे में मजदूरी किया करते थे.

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार के दिन शाम को 7 बजे से तीनों बहने लापता हो रखी थीं. उनके पड़ोसियों ने ऐसे में उनकी तलाश करना शुरू कर दी. इसके बाद जाकर 11 बजे ये जानकारी मिली कि तीनों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है. इस केस में जब गेटमैन प्रदीप ने लड़कियों के क्षत-विक्षत शव देखकर श्री कृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने फिलहाल तीनों शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT