पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार, योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) अब यूपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. अमिताभ ठाकुर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाली महिलाओं को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर मामला दर्ज किया गया था,

  • 1427
  • 0

उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) अब यूपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. अमिताभ ठाकुर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाली महिलाओं को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्हें  गिरफ्तार कर लिया गया है. आपको बता दें कि आईपीएस अमिताभ ठाकुर पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियों में हैं क्युकी उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि योगी आदित्यनाथ जिस सीट से चुनाव लड़ेंगे उसी सीट से वो भी उनके ख़िलाफ़ मैदान में उतरेंगे.


आपको बता दें बीते रोज पहले दिल्ली में एक गैंगरेप पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की थी. उस मामले में बीएसपी सांसद अतुर राय पर आरोप लगे हैं. इसके अलावा पीड़िता ने कई पुलिस अफसरों पर भी आरोप लगाए थे, जिसमें अमिताभ ठाकुर का भी नाम शामिल है.


पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट और रोके जाने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये चीजें बताती हैं कि योगी आदित्यनाथ मेरे इस दौरे से डर गए हैं. मुझे उपहास का पात्र लग रहा है कि खुद को बड़ा नेता कहने वाले मुख्यमंत्री एक आम आदमी से डर गए. ये तोकतंत्र की हत्या है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT