जारी हुई भाजपा के उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, जानिए किसे मिला टिकट ?

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीती रात अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी वहीं अब पार्टी की तरफ से चौथी लिस्ट जारी की गई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 76
  • 0

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीती रात 21 मार्च को अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी। वहीं, अब पार्टी की तरफ से चौथी लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में बीजेपी ने पुडुचेरी और तमिलनाडु राज्य में अपनी लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। पुडुचेरी से बीजेपी ने ए.नमस्सीवयम को टिकट दिया है, वहीं तमिलनाडु के तिरुवल्लूर से वी.बालाघानापैथी को उम्मीदवार बनाया है। 

पुडुचेरी सीट पर कांग्रेस का कब्जा

कांग्रेस पार्टी ने पुडुचेरी सीट पर अपना उम्मीदवार मैदान में उतार लिया है, यहां से कांग्रेस के वी.वैथीलिंगम मौजूदा सांसद है। इस तरह से कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से वी.वैथीलिंगम पर अपना भरोसा जताया है। बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इसके बाद तमिलनाडु और पुडुचेरी में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।

तमिलनाडु से है 15 उम्मीदवार

बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें तमिलनाडु के 15 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई है। इतना ही नहीं बीजेपी ने एक दिन पहले ही अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें तमिलनाडु के नौ उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। तीसरी लिस्ट की बात करें, तो इसमें तमिलनाडु के बीजेपी के अन्नामलाई को कोयंबटूर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इस लिस्ट के दूसरे सबसे बड़े नाम की बात करें, तो तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन का है। बीजेपी पार्टी ने इन्हें साउथ चेन्नई से टिकट दिया है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT