Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

गौतम गंभीर ने करवाया कोरोना टेस्ट, सांसद बनने से पहले कैसा रहा है उनका क्रिकेट करियर जानें

गंभीर आईपीएल में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिसमें 152 पारियों में 4217 रन हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By Anshita Shrivastav | खेल - 06 November 2020

दिल्ली में कोरोना का कहर एक  से बढ़ गया है। हर दिन आंकड़ों में तेज़ी देखी जा रही है।एक बार फिर प्रतिदिन मरीजों का आंकड़ा 5000 के पार जा चुका है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर और हाल में दिल्ली में सांसद गौतम गंभीर आइसोलेशन में चले गए हैं साथ ही उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट भी करवाया है और रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रहे हैं। बता दें कि उनके परिवार का सदस्य कोरोना संक्रमित पाया गया है जिसके बाद गंभीर ने फैसला लिया है।  

इस बात  जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिये से दी। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि कोरोना बहुत खतरनाक है इसे नज़रअंदाज़ न करें।सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।


गौतम गंभीर के क्रिकेट रिकॉर्ड्स 


वैसे तो गौतम गंभीर क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं और अब दिल्ली में सांसद भी हैं लेकिन वह आईपीएल करियर में एक शानदार बल्लेबाज और एक प्रेरणादायक कप्तान भी रहे हैं। गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 2011 से 2017 तक आईपीएल खेला। साथ ही 2012 के सीजन में गंभीर शानदार फॉर्म में थे, जहां उन्होंने 17 मैचों में 39.33 के औसत और 143.55 के स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए थे।


गंभीर आईपीएल में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिसमें 152 पारियों में 4217 रन हैं। गंभीर का आईपीएल में 123.88 स्ट्राइक रेट और 31 की औसत ने उन्हेंदुनिया की किसी भी टी 20 टीम के लिए एकदम फिट बना दिया। केकेआर के पास एक आईपीएल सीज़न में लगातार सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड शामिल है, जो उन्होंने गंभीर की कप्तानी में आईपीएल 2014 में बनाए थे। गंभीर के नेतृत्व वाली केकेआर ने पहली बार नौ मैचों की जीत के लिए आईपीएल 2014 की ट्रॉफी जीती थी और फिर उसी साल चैंपियंस लीग टी 20 टूर्नामेंट में में भी जीत का परचम लहराया था। 


2017 के आईपीएल सीजन के तीसरे मैच में, गुजरात लायंस ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे । जवाब में केकेआर ने 15 वें ओवर में 31 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट लिए थे। गंभीर ने 48 गेंदों में 76 * रन बनाए, जबकि क्रिस लिन को 41 गेंदों पर 93 * रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का ख़िताब अपने नाम किया था।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll