केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टी 20 वर्ल्ड कप में होने वाले भारत और पाकिस्तान कै मैच पर आपत्ति जताई है. जानिए उन्होंने इसको लेकर कैसे अपनी बात रखी है.
टी 20 क्रिकेट वर्ल्डकप का इस वक्त आगाज हो चुका है. जहां एक तरफ क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह इस वक्त बढ़ गया है. वही, दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टी 20 वर्ल्ड कप में होने वाले भारत और पाकिस्तान कै मैच पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि इस वक्त कश्मीर में पाक की आतंकी गतिविधियां इस वक्त बढ़ रही है. दोनों देशों के बीच भी संबंध इस वक्त खराब चल रहे हैं. इसी को देखते हुए पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच करने पर भी विचार करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जब दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे नहीं है तो क्रिकेट मैच कराने को लेकर मंथन जरूर करना चाहिए.
इन सबके अलावा अशोक गहलोत पर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा है. दरअसल रविवार के दिन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मां के निधन पर संवेदना प्रकट करने के लिए जोधपुर पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा कि राजस्थान में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं और सीएम गहलोत घर में बैठे हैं. कांग्रेस का असली चेहरा इस वक्त सामने आ रहा है. गिरिराज सिंह ने कहा,'
लखीमपुर हिंसा पर सब बोलते और नौटंकी करते हैं, लेकिन कश्मीर में हिंदुओं पर चल रही गोलियों पर उनकी जुबान बंद रहती है. कांग्रेस इस वक्त भ्रम की राजनीति फैला रही है. मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का आंतकी चेहरा दुनिया के सामने आ चुका है. इसका अंजाम भी पाकिस्तान को भुगतान पड़ेगा.
जब उनसे ये सवाल किया गया कि आने वाले दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो रहा है, जबकि पाक समर्थित आतंकवादी कश्मीर में लोगों को टारगेट कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा कि मेरा ये मानना है कि जब संबंध अच्छे नहीं है तो फिर इस पर विचार होना चाहिए.