Gita Mehta Passed Away: मुख्यमंत्री की बहन गीता मेहता का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Gita Mehta Passed Away: मशहूर लेखिका और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बड़ी बहन गीता मेहता का निधन हो गया है.

गीता मेहता
  • 146
  • 0

Gita Mehta Passed Away: मशहूर लेखिका और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बड़ी बहन गीता मेहता का निधन हो गया है. गीता मेहता का शनिवार को वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण दिल्ली स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह 80 साल की थीं. उनके परिवार में एक बेटा है. आपको बता दे की गीता मेहता के पति सोनी मेहता का बहुत पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुके थे वहीं अब गीता मेहता के निधन पर प्रधानमंत्री ने भी दुख व्यक्त किया है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

गीता मेहता का जन्म

आपको बता दे की गीता मेहता लेखिका होने के अलावा वह पत्रकार है जो डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी शूट करती थी. इतना ही नहीं गीता मेहता मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बड़ी बहन है इसके अलावा व्यवसाय प्रेम पटनायक भी उनके भाई हैं. यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि गीता मेहता का जन्म 1943 में दिल्ली में हुआ था उन्होंने बीजू पटनायक और ज्ञान पटनायक के घर में जन्म लिया था उन्होंने भारत के साथ-साथ ब्रिटेन में भी पढ़ाई की. उनकी शिक्षा ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से हुई. सूत्रों ने बताया कि गीता अपने छोटे भाई नवीन पटनायक के काफी करीब थीं.

पद्मश्री लेने से मना 

एक समय ऐसा भी था जब गीता मेहता सुर्खियों में बनी हुई थी 2019 में गीता ने किसी राजनीतिक कारण की वजह से पद्मश्री लेने से मना कर दिया था. वह अपने छोटे भाई से पहले ही अपनी पहचान बन चुकी थी उनके बाद नवीन पटनायक उड़ीसा के मुख्यमंत्री बने. साल 1970-71 के समय गीता मेहता संवाददाता के तौर पर अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क एनबीसी के लिए काम किया करती थी इतना ही नहीं गीता मेहता ने कई डॉक्यूमेंट्री भी बनाई है जो है डेटलाइन बांग्लादेश इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के लिए 14 टेलीविजन चित्र भी बनाए हैं.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT