छठ पर्व को देखते हुए यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. दिल्ली सरकार ने इस साल छठ पर्व के लिए 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.
छठ पर्व को देखते हुए यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. दिल्ली सरकार ने इस साल छठ पर्व के लिए 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इसके अलावा बिहार में 10 नवंबर को छठ पूजा का अवकाश रहेगा. चूंकि छठ पूजा पूर्वी उत्तर समेत उत्तर भारत में मनाई जाती है. ऐसे में कुछ अन्य राज्यों ने भी छुट्टी की घोषणा की है.
ये भी पढ़े:Bhopal: हमीदिया अस्पताल में लगी आग, चिल्ड्रन वार्ड में 4 बच्चों की मौत
छठ पूजा को लेकर झारखंड में छुट्टी घोषित कर दी गई है. इसके अलावा उत्तराखंड सरकार ने भी 10 नवंबर को अवकाश घोषित किया है. वहीं, उत्तर भारत में छठ पर्व को लेकर आम जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अवकाश लिया है, उन्होंने 10 नवंबर को छठ अवकाश की घोषणा की. हालांकि यह अधिकार जिलों के डीएम के पास होगा.