Guru Randhawa Birthday: फ्लॉप गानों के बाद रातों रात स्टार बने गुरु, जानिए सिंगर से जुड़ी बातें

Guru Randhawa Birthday: 'लगदी लाहौर दी', 'तेनु सूट-सूट करदा', 'मून राइज' 'पटोला', 'हाई रेटेड गबरू', 'दारू वर्गी', 'रात कमाल है.

गुरु रंधावा
  • 214
  • 0

Guru Randhawa Birthday: सिंगर गुरु रंधावा मैं अब तक बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए हैं जैसे की 'लगदी लाहौर दी', 'तेनु सूट-सूट करदा', 'मून राइज' 'पटोला', 'दारू वर्गी', 'रात कमाल है' और 'बन जा रानी' समेत कई बेहतरीन पार्टी गाने गुरु रंधावा अपने स्मार्ट लुक के लिए मशहूर है आज सिंगर 30 अगस्त को 32 व जन्मदिन खुशी-खुशी मना रहे हैं। गुरु रंधावा पंजाबी में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी एक अलग पहचान बन चुके हैं गुरु रंधावा का हर गाना खूब सुर्खियां बटोरता है. लेकिन आपको बता दें कि गुरु रंधावा ने यहां तक ​​पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है, तब जाकर उन्हें ये सफलता मिली है.

पापुलर सिंगर रंधावा

आपको बता दें कि गुरु रंधावा का जन्म पंजाब में हुआ था गुरु ने 30 अगस्त 1991 को जन्म लिया था। सिंगर गुरु रंधावा ने अपनी पूरी पढ़ाई दिल्ली से की है। आज के समय में गुरु रंधावा एक पापुलर सिंगर है इन्होंने अपने गाने की शुरुआत पार्टी और स्टेज शो से की थी। हालाँकि उन्होंने सही मायने में अपने करियर की नींव साल 2012 में रखी थी जब उनका पहला गाना 'सेम गर्ल' लॉन्च हुआ था, हाँ लेकिन ये अलग बात है कि उनका गाना हिट नहीं हुआ था, हालाँकि गुरु बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी बार असफल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और रोजाना नई कोशिश करते गए।

एल्बम लॉन्च करने का फैसला

आपको बता दें कि, 2013 में गुरु रंधावा का दूसरा गाना रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया इसके बाद से सिंगर ने अपना खुद का एल्बम लॉन्च करने का निर्णय लिया। और इस पहले एल्बम का नाम था 'पेग वन'। इसके बाद गुरु रंधावा ने अपने कई गाने रिलीज किए इसके बावजूद भी हिट नहीं हो पाए जो उनको करियर में सफलता दिला सके। करीब दो साल तक संघर्ष करने के बाद गुरु रंधावा ने बॉलीवुड रैपर बोहेमिया के साथ 'पटोला' गाना बनाया। इस गाने ने गुरु रंधावा के करियर को रातोंरात पटरी पर ला दिया.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT