Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

मुंबई इंडियंस टीम में कप्तान की कमान संभालेंगे हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा ने टीम को बनाया था विजेता

आईपीएल नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने आगामी सीजन के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त किया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खेल - 15 December 2023

आईपीएल नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने आगामी सीजन के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त किया है. हार्दिक टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की जगह कमान संभालेंगे. रोहित 10 साल तक मुंबई के कप्तान रहे. उन्होंने टीम को पांच बार चैंपियन भी बनाया. हार्दिक इससे पहले गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने टीम को दो बार फाइनल तक पहुंचाया.

रोहित शर्मा 2013 में मुंबई के कप्तान बने. उनकी कप्तानी में ही मुंबई ने अपने सभी पांच खिताब जीते. रोहित ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में टीम को चैंपियन बनाया. पिछले सीजन में मुंबई की टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी, लेकिन खिताबी मुकाबले तक नहीं पहुंच पाई थी.

भविष्य के लिए टीम को मजबूत

मुंबई इंडियंस के ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस महेला जयवर्धने ने कहा कि यह भविष्य की तैयारी की दिशा में एक बड़ा कदम है. मुंबई इंडियंस के पास हमेशा असाधारण नेतृत्व रहा है, सचिन से लेकर हरभजन सिंह तक और रिकी पोंटिंग से लेकर रोहित शर्मा तक, जिन्होंने तत्काल सफलता में योगदान देने के साथ-साथ भविष्य के लिए टीम को मजबूत करने पर भी नज़र रखी है. इसी विचारधारा के अनुरूप हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे.

टीम को अद्वितीय सफलता

जयवर्धने ने कहा, हम रोहित शर्मा के असाधारण नेतृत्व के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं. 2013 से मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में उनका कार्यकाल असाधारण से कम नहीं है. उनके नेतृत्व ने न केवल टीम को अद्वितीय सफलता दिलाई बल्कि उन्हें आईपीएल के इतिहास में सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक के रूप में भी जगह दिलाई. उनके मार्गदर्शन में मुंबई अब तक की सबसे सफल और पसंदीदा टीमों में से एक बन गई.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll