आज देश के प्रधानमंत्री मोदी का 71 वां जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को कई हस्तियों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने उन्हें जन्मदिन की ढे़रो शुभकामनाए दी. राष्ट्रपति भवन के ट्वीटर हैंडल से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी शुभेच्छा है कि आप स्वस्थ रहें और दुर्घायु प्राप्त कर अहनिर्श सेवामहे की अपनी सर्वविवादित भावना के साथ राष्ट्र की सेवा का कार्य करते रहें."
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
वहीं आपको जानकर हैरानी होगी प्रधानमंत्री के जन्मदिन के इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाइयां दी हैं.
देखें पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीट
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा "भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जनमदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। अपने निर्णय लेने की क्षमता, कल्पनाशीलता और दूरदृष्टि के लिए विख्यात मोदीजी ने भारत को एक आत्मनिर्भर भारत का स्वरूप देने का जो संकल्प लिया है, वह उनके विज़न और प्रबल इच्छाशक्ति का प्रतीक है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट
साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा "देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं."
पढ़ें गृहमंत्री अमित शाह का पूरा ट्वीट
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए ट्वीट किया.
पढ़े यूपी के सीएम का ट्वीट
Comments
Add a Comment:
No comments available.