Mussoorie: बारिश के बाद अचानक आया कैंप्टी फॉल, विकराल रूप देख दहशत में आए पर्यटक

मसूरी के कैम्पटी इलाके में ऊंचे स्थानों पर बारिश के कारण कैम्पटी जलप्रपात (Kamptee Falls) में अचानक पानी बढ़ गया

  • 3580
  • 0

उत्तराखंड (Uttarakhand) में बारिश जारी है. पहाड़ी इलाकों में बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है. वहीं, मसूरी के कैम्पटी इलाके में ऊंचे स्थानों पर बारिश के कारण कैम्पटी जलप्रपात (Kamptee Falls) में अचानक पानी बढ़ गया. शुक्र है कि पुलिस पहले ही 250 से अधिक पर्यटकों को भेज चुकी थी जो झरने में नहा रहे थे.

झरनों में भारी मात्रा में पानी आने से आसपास के क्षेत्र में सैलानियों और लोगों में दहशत का माहौल है. कैम्पटी एसएचओ नवीन चंद्र जुरल ने बताया कि “ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की सूचना मिलते ही केम्प्टी फॉल्स पर तैनात जवानों को अलर्ट कर दिया गया. इसके बाद पतझड़ में नहा रहे पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया”.

वहीं, मसूरी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बरसाती नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. कई जगह सड़क पर मलबा आने से लोग परेशान हैं. सोमवार दोपहर शहर में तेज बारिश हुई. इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई. नालियों के जाम होने से सड़कों पर पानी भर गया. बरसात के कई नाले उफान पर आ गए. कई घरों में पानी घुसने की खबर है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT