Story Content
कच्छ की खाड़ी में शुक्रवार रात दो जहाजों की टक्कर हो गई. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. साथ ही, इस दौरान किसी तेल रिसाव की सूचना नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें:-संजय सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, ट्वीट कर कही ये बात
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक 26 नवंबर की रात कच्छ की खाड़ी में एमवी एविएटर और अटलांटिक ग्रेस के बीच टक्कर हो गई थी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारतीय तटरक्षक बल और प्रदूषण नियंत्रण नौका मौके पर पहुंच गई है और स्थिति का जायजा ले रही है.
एक अन्य घटना में, एक नौसेना अधिकारी जो चेन्नई, तमिलनाडु में छुट्टी पर था, कोवलम समुद्र तट पर डूब गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी का शव शुक्रवार को केलमबक्कम से निकाला गया, जहां से वह समुद्र में बह गया था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.