Madhya Pradesh: शहडोल में भीषण रेल हादसा, मालगाड़ी से टकराई ट्रेन

मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक भीषण रेल हादसा हो गया है. तीन मालगाड़ी आपस में टकरा गई, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से रेल विभाग में हड़कंप मच गया.

  • 312
  • 0

मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक भीषण रेल हादसा हो गया है. तीन मालगाड़ी आपस में टकरा गई, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से रेल विभाग में हड़कंप मच गया. इस दिल दहला देने वाले हादसे में लोको पायलट समेत 2 की मौत होने की खबर है, जबकि 2 अन्य रेलकर्मी भी घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. शुरुआत में मौके पर तैनात कर्मचारियों की समझ में नहीं आया कि अचानक यह कैसे हो गया.

ट्रेनों की आवाजाही

तीन मालगाड़ियों के एक साथ दुर्घटनाग्रस्त होने की यह घटना सुबह 6:25 बजे हुई. शहडोल से सटे सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी. सुबह एक और मालगाड़ी आई और उससे टकरा गई. हादसे के वक्त एक अन्य मालगाड़ी सिंहपुर स्टेशन से गुजर रही थी, जो उसकी चपेट में आ गई. हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई. मालगाड़ी के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए. हादसे की वजह से इस सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है.

इस वजह से हुआ हादसा

भीषण ट्रेन हादसे में लोको पायलट समेत 2 की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य रेलकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है. इस हादसे को लेकर रेलवे की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है. इस बयान में कहा गया है कि हादसा ड्राइवर के सिग्नल ओवरशूट की वजह से हुआ. सिंहपुर रेलवे स्टेशन बिलासपुर-कटनी रेलवे लाइन पर पड़ता है. एक के बाद एक तीन मालगाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने से इस खंड पर ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT