ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए सामने आई बड़ी खबर, 1 अगस्त से बदल रहे हैं ये नियम

ICICI Bank बैंक की ओर से बचत खाताधारकों के लिए अब कुछ नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं, जिनके बारे में आप जानिए यहां.

  • 1449
  • 0

आईसीआईसीआई बैंक जल्द ही आने वाले वक्त में अपने बचत खाताधारकों के लिए कैश ट्रांजेक्शन से लेकर चेक बुक शुल्क की सीमा में बदलाव करने वाला है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बदले हुए नियम 1 अगस्त 2021 से लागू होंगे.

आईसीआईसीआई  बैंक ने हर महीने कुल 4 मुफ्त कैश ट्रांजेक्शन की छूट दी है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नि:शुल्क सीमा से ज्यादा लेनदेन पर शुल्क 150 रुपये प्रति लेनदेन होने वाला है. इसके अलावा मूल्य सीमा में घरेलू और गैर-घरेलू शाखा का लेनदेन दोनों शामिल हैं.

1. अगस्त की शुरूआत से बैंक के ग्राहकों के लिए होम ब्रांच मूल्य सीमा हर महीने 1 लाख होगी. इससे ज्यादा होने पर 5 रुपये प्रति 1 हजार पर देना होगा.

2. इसके अलावा गैर-घरेलू शाखा में हर रोज 25 हजार रुपये तक के  कैश ट्रांजेक्शन के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं है. इसके अलावा इससे ऊपर पर 5 रुपये प्रति 1 हजार रूपये है.

3. एक साल में 25 चैक के लिए किसी भी तरह की कीमत नहीं चुकानी होगी. इसके बाद 20 रुपये प्रति 10 पन्नों की अतिरिक्त चेक बुक के लिए देना पड़ेगा. 

4. इतना ही नहीं कैलेंडर महीने की पहली नकद निकासी के लिए कुछ भी नहीं देना होगा. इसके बाद शुल्क देना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT