Story Content
बर्रा में शुक्रवार रात सफारी कार सवार ने बर्रा दो सब्जी मंडी चौराहे के पास सपा नेता हर्ष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावर ने कनपटी में सटाकर गोली मारी. इसके बाद भी उसे इत्मीनान नहीं हुआ तो दो और गोलियां मारीं व हवाई फायरिग करते हुए भाग निकले. सूचना पर बररा थाना पुलिस पहुंच गई. इसके बाद डीसीपी साउथ, एसीपी गोविंद नागर भारी बल के साथ जांच के लिए मौके पर पहुंचे. मौके से फोरेंसिक टीम को एक .32 बोर के कारतूस का खोखा मिला है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.