भारत में लगातार थमती जा रही हैं कोरोना की रफ़्तार, चौथे दिन दिन आए 40000 से भी कम मामले

लगातार कोरोना के केसेस में गिरावट, साथ ही वैक्सिनेशन में बढ़ोतरी. दिल्ली मेट्रो की सेवाएं पूरी क्षमता के साथ शुरू.

  • 545
  • 0

भारत में पिछले चार दिनों से कोरोना की रफ़्तार लगभग 40,000 केस पर थमी हुई है. सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24  घंटों में 39,361 नए मामले आए. इसके अलावा कोरोना से करीब 416 लोगों की मौत हुई. वहीं 35,968 लोग कोरोना से ठीक भी हुए.  इन सब आंकड़ों के साथ अब भारत में 31,411262 कुल केस हो चुके हैं.


भारत में अगर कोरोना वैक्सीन की बात करें तो रविवार यानि 25 जुलाई को 18,99,874 लोगों को वैक्सीन लगी, इसके साथ ही अब कुल वैक्सीन की संख्या 43,51,196001 हो चुकी है. देश में नए  कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 21 जून को हुई थी. टीकाकरण में अब तक 11,54,444 नए सैम्पल्स की जांच भी हो चुकी है. 


राज्यों में कोरोना की स्थिति 


केरल : अब तक सबसे ज़्यादा कोरोना के मामले केरल में मिले हैं. कल केरल में 17,466 नए मामले मिले, जिसके साथ 66 लोगो की मौत हुई. केरल में संक्रमण की दर बढ़कर अब 12.3 प्रतिशत हुई .


महाराष्ट्र : रविवार को 6,843 नए मामले सामने आए और 123 मरीज़ो की मौत हुई, जिसके साथ अब मृतक लोगो की संख्या कुल 1,31,552 हो चुकी है.


इसी तरह पंजाब , गुजरात और राजस्थान में भी मृतक मरीज़ो की संख्या में वृद्धि हुई.


वहीं अब दिल्ली सरकार ने सोमवार से मेट्रो में पूर्ण क्षमता के साथ परिचालन शुरु कर दिया, लेकिन यात्रियों को अभी भी खड़े रहके यात्रा करने पर पाबंदी है. सोमवार काफी देर से मेट्रो सेवाएं शुरू हुई, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT