हमेशा रहेगा लक्ष्मी का वास नही होगी धन की कमी, ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न

धन संबंधी समस्याओं से निजात पाने के लिए मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना अति आवश्यक है.

  • 649
  • 0

जिन लोगों को पैसों की समस्या का सामना करना पड़ता है, बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. पारिवारिक जीवन में कई समस्याएं आने लगती हैं, साथ ही व्यक्ति का मानसिक तनाव भी बढ़ जाता है. लोगों को धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शुक्रवार के दिन उन्हें मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए.


महिलाओं का करें सम्मान
महिलाओं को घर की लक्ष्मी माना जाता है. इसलिए जिन घरों में महिलाओं का सम्मान होता है, वहां मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है. जिन घरों में पति-पत्नी के बीच मनमुटाव अधिक होता है तो यह भी कुंडली का दोष हो सकता है. ज्योतिष के अनुसार कुंडली का सातवां भाव परिवार का होता है. यही वजह है की अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा मनमुटाव होता रहता है. ऐसे में घर की गृहिणी को शुक्रवार का व्रत करना चाहिए जिससे सारे दोष खत्म हो जाए.

व्रत रखना होता है शुभ
शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. इस दिन पूजा करने के साथ-साथ व्रत करना भी बहुत अच्छा माना जाता है. इतना ही भी वास्तु के नियमों का पालन करने से लक्ष्मी जी घर में सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य लाती हैं और घर में वास्तु दोष होने पर लक्ष्मी जी नहीं रहती हैं. वास्तु शास्त्र में हर चीज जैसे घर में कौन सी चीज कहा होनी चाहिए इसके लिए दिशा निर्धारित की गई है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT