निर्देशक इंद्र कुमार धमाल सीरीज की चौथी किस्त बना रहे हैं और फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो चुकी है. इसके अलावा खबर यह भी थी कि अजय देवगन 'धमाल 4' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. अब फिल्म से जुड़ी कुछ नई जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक 'धमाल 4' में अजय देवगन के साथ माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर भी धमाल मचाते नजर आएंगे.
स्टार्स को भी पसंद आई स्क्रिप्ट
'धमाल 4' में कौन-कौन से सितारे होंगे और पिछली तीन फिल्मों में से कौन-कौन से सितारे इस फिल्म का हिस्सा होंगे, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक चौथे पार्ट में एक बार फिर माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर नजर आ सकते हैं. दोनों को स्क्रिप्ट का आइडिया इंद्र कुमार ने दिया है और दोनों स्टार्स को भी स्क्रिप्ट पसंद आई है और वे फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं.
दर्शकों का मनोरंजन
बता दें कि इस फिल्म के अब तक तीन पार्ट आ चुके हैं. पहली दो किस्तों में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर नजर नहीं आए थे, लेकिन तीसरी किस्त में दोनों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त हिट रही थी. बता दें कि माधुरी और अनिल कपूर ने इंद्र कुमार की फिल्म 'बेटा' में भी साथ काम किया है.
दर्शकों का भरपूर प्यार
धमाल सीरीज की बात करें तो इसकी पहली फिल्म 'धमाल' साल 2007 में रिलीज हुई थी. इसके बाद फिल्म 'डबल धमाल' साल 2011 में आई थी. वहीं, फिल्म 'टोटल धमाल' साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी 2019. 'धमाल' फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.