Madurai Train Fire: तमिलनाडु में ट्रेन के कोच में आग लगने से मचा हडकंप, 9 यात्रियों की मौत, 55 घायल

Tamil Nadu Train Fire: लखनऊ से रामेश्वरम जा रहे एक ट्रेन कोच में आग लगने से 9 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं 55 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. राहत बचाव कार्य जारी है.

तमिलनाडु में ट्रेन के कोच में आग लगने से मचा हडकंप
  • 216
  • 0

Fire In Train Coach: तमिलनाडु में एक ट्रेन में आग लगने से शनिवार को हड़कंप मच गया. दरअसल यहां पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस में आग लग गई. इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इस घटना की पुष्टि समाचार एजेंसी ने की है. बताया जा रहा है कि यह हादसा एक निजी कोच में सुबह 5.15 बजे के करीब हुआ. आग के चपेट में ट्रेन के अन्य डिब्बे भी आ गए हैं. 

ट्रेन में सवार थे तीर्थयात्री

मिली जानकारी के मुताबिक सिलेंडर ब्लास्ट होने से ट्रेन में आग लगी. बताया जा रहा है कि ट्रेन में तीर्थ यात्री सवार थे. वे लखनऊ से यात्रा से रामेश्वरम जा रहे थे. राहत बचाव कार्य अभी जारी है. दक्षिणी रेलवे ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. 

मदुरै की कलेक्टर एम.एस. संगीता का बयान 

मदुरै की जिला कलेक्टर एम.एस. संगीता ने समाचार एजेंसी को बताया कि आज सुबह 5:30 बजे मदुरै रेलवे स्टेशन पर कोच में आग लगने की घटना हुई. कोच में तीर्थयात्री थे और वे उत्तर प्रदेश से यात्रा कर रहे थे. आज सुबह जब उन्होंने कॉफी बनाने की कोशिश की और गैस स्टोव जलाने की कोशिश की, तो सिलेंडर में विस्फोट हो गया. 55 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और अब तक 9 शव निकाले गए हैं. बचाव अभियान जारी है. 

लखनऊ से रामेश्वरम जा रहे थे तीर्थयात्री

दक्षिण रेलवे के मुताबिक, 17 अगस्त को लखनऊ से रवाना हुए एक प्राइवेट पार्टी कोच को 25 अगस्त को नागरकोली जंक्शन पर पुनलूर-मदुरै एक्सप्रेस में जोड़ा गया था. और आज (26 अगस्त) सुबह मदुरै स्टेशन पर पहुंचा. पार्टी कोच को ट्रेन से अलग करके मदुरै स्टैबलिंग लाइन पर खड़ा किया गया था. जहां सुबह चाय बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट के चलते आग लग गई. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT