Maharashtra Accident News: ठाणे में पुल निर्माण के दौरान क्रेन और स्लैब गिरने से हुआ बड़ा हादसा, 17 लोगों की मौत

Maharashtra News:

महाराष्ट्र में हुआ बड़ा हादसा
  • 232
  • 0

Thane Accident: महाराष्ट्र के थाने में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल यहां एक गर्डर मशीन गिरने से से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं. यह दर्दनाक घटना शाहपुर तहसील के सरलांबे गांव के पास हुई है. हादसे के समय समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण के निर्माण में मशीन का इस्तेमाल हो रहा था. मलवे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. राहत बचाव कार्य जारी है. 

 NDRF का बयान

NDRF के सहायक कमांडेंट सारंग कुर्वे ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, हमें घटना की सूचना रात करीब 1:30 बजे मिली और हमारी टीम ने सुबह करीब 5:30 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. हमारा खोज एवं बचाव अभियान अभी भी जारी है. एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर काम कर रही हैं.

100 फीट की ऊंचाई से गिरा स्लैब और क्रेन 

जानकारी के लिए बता दें कि मशीन का उपयोग राजमार्ग और हाई-स्पीड रेल पुल निर्माण परियोजनाओं में प्रीकास्ट बॉक्स गर्डर्स स्थापित करने के लिए किया जाता है. गर्डर मशीन को जोड़ने वाली क्रेन और स्लैब 100 फीट की ऊंचाई से गिर गए, जिससे बड़ा हादसा हो गया.

सुरक्षा के उपाय न होने से हुआ हादसा 

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यहां सुरक्षा के कोई उपाय न होने के कारण मजदूरों की जान चली गई. शाहपुर उपजिला अस्पताल में अब तक पंद्रह शव लाए जा चुके हैं. 3 से 4 लोग घायल हैं. मृतकों के अलावा कई अन्य लोगों के मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है. 

राष्ट्रपति ने जताया शोक 

महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग  पर हुई हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संवेदना व्यक्त की है. राष्ट्रपित ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हुए हादसे में कई लोगों के निधन के समाचार से मुझे गहरा दुख हुआ है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने का ऐलान 

इस हादसे पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है. शिंदे ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है. सीएम ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. यहां स्विट्जरलैंड की एक कंपनी काम कर रही थी. इसकी गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं.

क्या है समृद्धि महामार्ग

बता दें कि समृद्धि महामार्ग, जिसका नाम हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग है, मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाला 701 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है. पुलिस और दमकल कर्मी स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर बचाव अभियान में लगे हुए हैं. पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT